देश की हिफाजत की तैयारियां पूरी हों तो किसी दुश्मन की सरहदों की तरफ आंख उठाने की हिम्मत नहीं होती. अपनी इन्हीं तैयारियों को पुख्ता रखने के लिए हिंदुस्तान के जवान लगातार युद्धाभ्यास में जुटे रहते हैं. फ्रांस के साथ ऐसे ही संयुक्त युद्धाभ्यास का आज आखिरी दिन है. शक्ति नाम के इस युद्धाभ्यास में दोनों सेनाओं ने मिलकर कई मुश्किल ऑपरेशन को अंजाम देने का अभ्यास किया. ये युद्धाभ्यास दोनों देशों की सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल की मिसाल बन गया है.