देशभर में गणेशोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, जहाँ हर शहर और गली में गणपति बप्पा के आगमन का उत्साह है. मुंबई में, परेल के महाराजा पंडाल की 45 डिग्री पर संतुलित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है, जिसे मूर्तिकार अरुण जी दत्ते सर ने कलयुग के दानवों के संहार की थीम पर बनाया है. वहीं, 90 साल पूरे कर चुके लालबागचा राजा के दरबार में सचिन तेंदुलकर, नितिन गडकरी, जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी हस्तियों ने दर्शन किए. सलमान खान और गोविंदा जैसे सितारों ने भी घरों में बप्पा की स्थापना की. देश के अन्य हिस्सों में भी अनूठी झाँकियाँ देखने को मिल रही हैं, जैसे सूरत में तापी नदी के बीच तैरता मंडप और राजकोट में 12,000 रुपये प्रति किलो का गोल्ड मोदक. ओडिशा में धान के भूसे से बनी कलाकृतियाँ 'लोकल फॉर वोकल' को बढ़ावा दे रही हैं, तो अमरावती के चिखलधरा में 7000 से अधिक प्रतिमाओं वाला गणपति संग्रहालय स्थापित है. देखें लंच टाइम.