मिथिलांचल में आज का दिन बड़ा ही मंगलमय है. माता सीता के भक्तों को शुभ सौगात मिलने जा रही है. मां जानकी की जन्मस्थली पर भव्य-दिव्य धाम बनने जा रहा है जिसका आज शिलान्यास होने जा रहा है. अयोध्या नगरी में श्रीराम मंदिर बनने के बाद माता जानकी की जन्मस्थली...सीतामढ़ी में अब भव्य जानकी मंदिर बनने जा रहा है... सीतामढी के पुनौरा धाम में माता जानकी की जन्मस्थली पर तीर्थ स्थान तो सदियों से है..लेकिन अब वहां भव्य मंदिर का निर्माण होगा, जिसकी आधारशिला आज रखी जाएगी.