दिल्ली के भारत मंडपम में लगे ट्रेड फेयर में हैदराबादी मोतियों और लद्दाख के वेलनेस प्रोडक्ट्स की धूम है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किए गए देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूज़ियम की भी कवरेज है, जो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को आधुनिक तकनीक से प्रस्तुत करता है. साथ ही, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर आयोजित 'साड़ी गोज़ ग्लोबल' इवेंट की तस्वीरें भी दिखाई गईं, जहां भारतीय परिधान साड़ी की वैश्विक मंच पर शानदार प्रस्तुति हुई. देखिए लंच टाइम.