भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा चक्र को मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है. 1643 किलोमीटर लंबी इस सीमा पर बाड़ लगाने की परियोजना जारी है, जिसमें से 401 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है. मणिपुर के मोरेह में 9.2 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाई जा चुकी है. इस काम में घने जंगल और ऊंचे पहाड़ों जैसी प्राकृतिक चुनौतियां हैं, साथ ही कुछ स्थानीय संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं. असम राइफल्स के जवान इस काम की निगरानी कर रहे हैं और चौबीसों घंटे गश्त पर हैं.