ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से घबराए पाकिस्तान ने कश्मीर के पुंछ में कई मिसाइल और ड्रोन अटैक किए थे... लेकिन ऐसे तमाम हमले बेदम ही साबित हुए. पाकिस्तान की तरफ से दागा गया एक ऐसा ही जिंदा बम पुंछ में पाया गया, जिसे सेना ने डिफ्यूज़ कर दिया. बता दें कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव था, तब पाकिस्तान ने पुंछ के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था और पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के दौरान एक बम इसी इलाके में गिरा था... हालांकि, पाकिस्तानी बम से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ... लेकिन स्थानीय लोगों के लिए एक खतरा था. जिसे इंडियन आर्मी ने ना सिर्फ निष्क्रिय किया. बल्कि, पाकिस्तान की नापाक सोच और हरकतों को भी ध्वस्त कर दिया.