आसमान का सटीक निशानेबाज अब हिंदुस्तान की सेना का सिपहसालार बनने जा रहा है. सरहदों की निगरानाी के लिए भारत अमेरिका से तीस अत्याधुनिक ड्रोन खरीद रहा है. ये ड्रोन निगरानी के साथ-साथ दुश्मन पर घातक वार कर सकते हैं. सिर्फ ड्रोन ही नहीं अमेरिका से आ रहा रोमियो हेलिकॉप्टरों का बेड़ा भी हिंदुस्तान को दुश्मनों की नजरों से महफूज रखने का चक्रव्यूह रच रहा है.
India is in final stages of procuring MQ-9B drone from US. Romeo helicopter and MQ-9B drones will give massive boost to Indian Army's strength.