बुधवार को भारतीय नौसेना (Indian Navy) का युद्धपोत आईएनएस तबर (INS Tabar) लंदन पहुंचा. लंदन में टेम्स नदी पर बने टावर ब्रिज (Tower Bridge) पर तब कई सारे भारतीय मौजूद थे. लोग वहां घूमने आए हुए थे. वहां मौजूद कई लोगों को पता ही नहीं था कि अगले कुछ मिनटों में एक ऐसा नज़ारा वो देखने वाले हैं, जो ना सिर्फ आश्चर्यजनक होगा..बल्कि हमेशा के लिए यादगार बनकर रह जाएगा. आईएनस तबर (INS Tabar) जैसे ही टावर ब्रिज के करीब पहुंचा. ब्रिज के दोनों प्लेटफॉर्म खुल गए और आईएनएस तबर (INS Tabar) ने शानदार अंदाज में एंट्री की. इस अद्भुत नजारे को देख वहां मौजूद भारतीय लोग गर्व से भर उठे.