भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होने के लिए एक नया सिपहसालार तैयार है. गहरे पानी के इस योद्धा का नाम है आईएनएस अरिघाट (INS Arighat). अत्याधुनिक टेक्नॉलजी और घातक हथियारों से लैस ये न्यूक्लियर सबमरीन समंदर में हिंदुस्तान की ताकत का प्रमाण है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) कल आईएनएस अरिघात को नौसेना में शामिल करेंगे.