अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिंदुस्तान पूरे विश्व को वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दे रहा है. विश्व में योग के प्रसार के लिए रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के साथ ओशन रिंग ऑफ योगा को सफल बनाया है. इसके तहत नौसेना के जहाज दुनिया के तमाम देशों में योग का संदेश देने के लिए पहुंचे हैं. देखिये क्या है समंदर में नौसेना का ये योग चक्र...और किन किन देशों में नौसेना के योद्धा योग का संदेश देने पहुंचे हैं.
To make the Ocean Ring of Yoga a success, 19 naval ships traveled more than 35,000 km. 3500 Marines are involved in this effort. Watch the Video to know more.