एक ऐसी यात्रा, जो भगवान राम से जुड़े तमाम तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी. जहां-जहां प्रभु श्री राम के चरण पड़े वहां भक्तों को रेलवे की एक स्पेशल ट्रेन पहुंचाएगी. आईआरसीटीसी ने रामायण सर्किट यात्रा का शुभारंभ कर दिया है. ये स्पेशल ट्रेन राम भक्तों के लिए सबसे बड़ी सौगात है. रामायण सर्किट ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.रामभक्तों की सुविधा का ट्रेन में पूरा ख्याल रखा गया है.इसमें मिनी लाइब्रेरी, शानदार रेस्टोरेंट्स से लेकर फुट मसाजर, शावर रूम की व्यवस्था है. इतना ही नहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.देखें लंच टाइम.
IRCTC has started Ramayana Circuit Yatra. This special train is the biggest gift for Ram devotees. The Ramayana circuit train is equipped with modern facilities. Watch the full video to know more.