करवा चौथ का महापर्व कल मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस बार करवा चौथ पर सिद्धि योग और 200 साल बाद शिववास योग जैसे कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जो इसे महासंयोगों वाला करवा चौथ बना रहे हैं . बाजारों में मेहंदी और ज्वेलरी की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है, जहां महिलाएं 16 शृंगार की तैयारी कर रही हैं . 16 शृंगार में सिंदूर, मंगलसूत्र, पायल, बिंदी, मेहंदी जैसे आभूषण शामिल हैं, जो सौंदर्य बढ़ाने के साथ-साथ भाग्य में भी वृद्धि करते हैं . व्रत की शुरुआत सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सरगी से होती है, जिसमें शृंगार सामग्री, ड्राई फ्रूट्स और पौष्टिक भोजन शामिल होता है . पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:57 से 7:11 तक रहेगा , जबकि चंद्रोदय 8:10 से 8:25 के बाद होगा . इस दिन लाल, गुलाबी, पीले और सुनहरे रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है. यह व्रत पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति कराता है .