मालाबार में चल रहा युद्धाभ्यास खत्म हो चुका है. जापान के सागर में दस दिनों तक क्वाड देशों ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन किया. भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका की नौसेनाओं ने अपने युद्ध कौशल दिखाए और तकनीकी बारीकियों को एक दूसरे से साझा किया. चलिए आपको बताते हैं कि चार देशों के बीच हुई मालाबार एक्सरसाइज का मकसद क्या था. आखिर क्यों क्वाड देशों की चौकडी़ के युद्धाभ्यास से चीन की बौखलाहट बढ़ जाती है.
The 26th edition of the multinational maritime exercise Malabar 22 has concluded. Watch this show to know why China is annoyed with Malabar exercise.