भारत ने अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के साथ मालाबार में युद्धाभ्यास किया.11 से 21 अगस्त के बीच हुए इस अभ्यास का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने किया था.ये पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया ने इस अभ्यास की मेजबानी की. इस आर्मी एक्सरसाइज के जरिए क्वाड देशों की नौसेनाओं ने आपस में तालमेल को बेहतर बनाने पर जोर दिया. इस साल मालाबार एक्सरसाइज में भारत की तरफ से INS कोलकाता और सह्याद्री शामिल हुए.
India conducted the Malabar exercise with the navies of America, Japan, and Australia. This exercise was organized by Australia this time from 11 to 21 August. This is the first time that Australia hosted this exercise. Watch the Video to know more.