देशभर में बप्पा की विदाई बड़े धूम-धाम से की जा रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों से बप्पा की विदाई की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें भक्त बाजे-गाजे के साथ रंग-गुलाल और फूलों की बारिश करते हुए बड़े धूम-धाम से गजानन की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए ले जा रहे हैं. बप्पा की विदाई अनंत चतुर्दशी तिथि को की जाती है. मुंबई के लालबाग के राजा के विसर्जन में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
Ganesh Chaturthi, a ten-day festival dedicated to Lord Ganpati, ends today with Ganesh Visarjan. A large number of devotees gathered at Visarjan Yatra of Mumbai's famous Lalbaugcha Raja Ganpati.