आज नवरात्र का नौवां दिन, महा नवमी, देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. माँ दुर्गा के नौवें स्वरूप, माँ सिद्धिदात्री की आराधना की जा रही है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, जहाँ पुष्पांजलि, आरती और चंडी पाठ जैसे अनुष्ठान किए जा रहे हैं. कन्या पूजन का विशेष महत्व है, जिसका शुभ मुहूर्त आज शाम 7:09 बजे तक है. गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर कन्याओं को उपहार भेंट किए. मुंबई सहित विभिन्न शहरों में भक्तों ने माता रानी के दर्शन किए और प्रसाद वितरण हुआ. गुजरात व अन्य राज्यों में गरबा की धूम है, वहीं दशानन दहन की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. वडोदरा में 11 वर्षीय अयान कपूर ने 500 रुबिक्स क्यूब्स का उपयोग कर आधे घंटे में दुर्गा माँ की प्रतिमा बनाई. यह दिन शक्ति और साधना का प्रतीक है, जो भारत के उत्सवों की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है.