देशभर में नवरात्र का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें गरबा उत्सव की धूम चरम पर है. गुजरात, महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में देर रात तक गरबा पंडालों में चहल-पहल दिख रही है. इस साल गरबा फैशन में परंपरा और आधुनिकता का संगम देखा जा रहा है. युवा रंग-बिरंगे परिधानों, हाथ की कढ़ाई, ब्लॉक प्रिंट और मिरर वर्क को पसंद कर रहे हैं. ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और बड़े झुमके भी खूब ट्रेंड में हैं. अहमदाबाद में अस्थायी टैटू का क्रेज बढ़ा है, जहाँ युवा पर्यावरण बचाने और महिला शक्ति जैसे संदेशों को टैटू के जरिए दर्शा रहे हैं. कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए, चनिया चोली के साथ जींस और स्पोर्ट्स शूज का चलन भी देखा जा रहा है. मुंबई के एक स्टोर मालिक ने बताया कि लोग दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं. राजकोट में डिजाइनर स्टूडियो कपड़ों के साथ मेकअप और हेयर स्टाइल की सुविधा भी दे रहे हैं. देखिए खास रिपोर्ट.