नवरात्रि के महापर्व पर देश भर में भक्ति और उत्साह का माहौल है. आज सप्तमी का दिन माँ कालरात्रि को समर्पित है, जिनकी आराधना के लिए दिल्ली, अयोध्या, कोलकाता और मुंबई सहित कई शहरों के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. दिल्ली के कालकाजी मंदिर और झंडेवालान माता मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी है. मुंबई में मुंबा देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा है, जहाँ सुबह 5 बजे से द्वार खुल जाते हैं और दिन में तीन बार आरती व विशेष श्रृंगार किया जाता है. मुंबई में अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी के परिवार द्वारा सजाए गए भव्य पंडाल में कई सितारे आशीर्वाद लेने पहुँचे. गुजरात के राजपिपला में राजपूत समाज द्वारा पिछले 12 सालों से तलवार महाआरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 5 से 40 साल तक के 200 से अधिक युवा शस्त्र पूजन और शस्त्र विद्या का प्रदर्शन करते हैं.