शारदीय नवरात्र देशभर में भक्तिभाव से मनाया जा रहा है, जहाँ माँ दुर्गा की पूजा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. धन प्राप्ति, सुख-समृद्धि और कर्ज मुक्ति हेतु ज्योतिष शास्त्र में माता लक्ष्मी, कुबेर पूजन, गुलाब इत्र व हवन जैसे उपाय बताए गए हैं. नवरात्र आत्मिक उन्नति का भी अवसर है. मुंबई में 35 फीट ऊंची माता रानी की प्रतिमा स्थापित हुई. भारतीय वायुसेना के मिग-21 फाइटर जेट को चंडीगढ़ एयरबेस पर 62 साल की सेवा के बाद विदाई दी गई. इस सुपरसोनिक जेट ने 1965, 1971, 1999 कारगिल युद्ध और 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक सहित कई अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख समारोह में उपस्थित रहे.