उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है. दिल्ली में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी से एक नया 'वेस्टर्न डिस्टर्बेंस' सक्रिय हो रहा है, जिससे हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा में बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली जैसे जिलों में भी 19-20 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. कश्मीर में सूखी ठंड के कारण पाइपलाइनें जम गई हैं, जबकि राजस्थान के माउंट आबू में पारा -5 डिग्री तक पहुंच गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं. वहीं, बिहार के मोतिहारी में 17 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें पवित्र नदियों का जल हेलीकॉप्टर से अर्पित किया जाएगा.