राजस्थान के लिए करीब 5500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात लेकर पीएम मोदी सूबे के दौरे पर पहुंचे हैं.. पीएम मोदी सबसे पहले नाथद्वारा पहुंचे और रोड शो करते हुए श्रीनाथ जी के मंदिर गए और वहां विधिवत दर्शन-पूजन किया. मोदी जब श्रीनाथ जी के मंदिर जा रहे थे तो रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. दो तस्वीरें आप देख रहे हैं.. मोदी पर पुष्प वर्षा हो रही है और दूसरी तस्वीर में पीएम श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंदिर में उन्होंने श्रीनाथ बालाजी के दर्शन किए और मंदिर के पुजारियों से भी मुलाकात की. देखें लंच टाइम.
PM Modi first reached Nathdwara on his Rajasthan tour and went to Shrinathji's temple while doing a road show and duly visited and worshiped there. Watch the video to know more.