आज गुरु पूर्णिमा है. आज के दिन गुरुओं की पूजा का विशेष महत्व है. देशभर में उल्लास और उमंग छाया है. मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज के संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पूर्णिमा होने की वजह से तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर श्रद्धालु ध्यान पूजन के साथ अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. संगम स्नान के बाद भक्तों ने मां गंगा की आरती की और फिर गुरु की भक्ति में जुट गए. देखें लंचटाइम.
Guru Purnima is being celebrated today, on Wednesday, 13th July, 2022. On this occasion, thousands of devotees are taking holy dip in River Ganga.