प्रधानमंत्री मोदी अपने उत्तराखंड दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे. सुबह साढ़े नौ बजे मोदी पार्वती कुंड पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान प्रधानमंत्री डमरू बजाते दिखाई दिए. पूरे भक्तिभाव के साथ प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा की. फिर वहां से आदि कैलाश के दर्शन भी किए. इस दौरान सीएम धामी भी मौजूद रहे. पिथौरागढ़ को आज PM मोदी 4200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. साथ ही कई परियोजनाओं का यहां शिलान्यास होगा. वहीं, कई योजनाओं का लोकार्पण भी होना है.
Prime Minister Modi reached Pithoragarh on his Uttarakhand tour. Modi reached Parvati Kund at 9.30 in the morning and offered prayers. During this, CM Dhami was also present. Watch the Video to know more.