"जीवन के गीत, देश की मान, वंदे मातरम' इस थीम के साथ शुरु हुआ बर्दवान पौरा उत्सव 2025... जिसे बर्दवान नगर पालिका ने आयोजित किया है. उत्सव के उद्घाटन समारोह में नर्तकों ने वंदे मातरम की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया. ये उत्सव मूल रूप से सांस्कृतिक कलाकारों और शिल्पकारों के मेल बंधन का उत्सव है. एक ओर, जिस प्रकार कलाकार उत्सव के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं, उसी प्रकार कारीगर उत्सव स्थल पर अपने हाथों से बने सामानों का प्रदर्शन और व्यापार करने में व्यस्त रहते हैं. ये उत्सव कलाकारों के लिए अपनी कला का प्रदर्शन करने का एक बड़ा मंच है। वहीं राजस्थान के पाली में दो दिनों के रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का आगाज हुआ. जिसमें दिनभर पर्यटकों ने हॉट एयर बैलून और पतंगबाजी का लुफ्त उठाया तो वहीं शाम को रणकपुर मंदिर दीपोत्सव से जगमगा गया.