Magh Mela 2023: पौष पूर्णिमा पर डुबकी के साथ ही माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है. प्रयागराज में संगम के तट पर 8 किमी के दायरे में बसे तंबुओं के शहर में श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच रहा है. यूं तो हर बार माघ मेला लगता है, लेकिन इस बार के माघ मेले की खासियत ये है कि सरकार इसे महाकुंभ की रिहर्सल मान कर चल रही है. माना जा रहा है कि इस मेले में देश और दुनिया से 6 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं.
Magh Mela in UP's Prayagraj has begun from today. Special arrangements have been made for the devotees.