भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का संगम दिखेगा. कर्तव्य पथ पर जम्मू-कश्मीर की असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला सीआरपीएफ के 140 पुरुष जवानों के दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनेंगी. रक्षा क्षेत्र में डीआरडीओ पहली बार 1500 किमी मारक क्षमता वाली स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रदर्शन करेगा. 'मेक इन इंडिया' के तहत पहली बार स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दिल्ली पुलिस एआई-आधारित विशेष चश्मों और एफआरएस तकनीक का उपयोग कर रही है, जिसमें 65,000 अपराधियों का डेटा उपलब्ध है. सांस्कृतिक मोर्चे पर संजय लीला भंसाली भारतीय सिनेमा के 110 वर्षों के इतिहास को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे. साथ ही, अयोध्या में राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर पंचधातु से निर्मित 246 किलो का 'कोदंड' धनुष अर्पित किया जाएगा. इस रिपोर्ट में कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी और झांसी में बेटियों के आत्मरक्षा प्रशिक्षण की जानकारी भी शामिल है.