सिनेमा के दर्शकों को अच्छी फिल्म से मतलब होता है.एंटरटेनमेंट से मतलब होता है.लेकिन फिल्म मेकिंग से जुड़े लोगों को कमाई से मतलब होता है. जाहिर है फिल्म अच्छी होगी तो अच्छी चलेगी ही और कमाई भी भरपूर होगी...रिलीज के बाद फिल्म की कमाई कैसी होती है ये तो बाद में पता चलेगा..लेकिन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने रिलीज से पहले ही लागत वसूल कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रोडक्शन पर करीब 160 करोड़ रुपये की लागत आई है. फिल्म के प्रमोशन पर करीब 18 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यानी फिल्म को थिएटर्स तक लाने में कुल 178 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.
The Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani has recovered the cost before its release. According to the reports, the production of Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani has cost around Rs 160 crore. Watch the Video to know more.