हिंदुस्तान का हवाई सुरक्षा कवच और मजबूत बनाने के लिए इस साल S-400 का नया स्क्वॉड्रन सेना में शामिल हो जाएगा. इस एयर डिफेंस सिस्टम के तीन स्क्वॉड्रन पहसे ही ही सीमाओं की हिफाजत में तैनात हैं. अब चौथे स्क्वॉड्रन के आने से हिंदुस्तान की सरहदें सबसे घातक हवाई हमलों से भी महफूज हो जाएंगी. यही नहीं इसके बाद अगले साल ही सेना को S-400 का पांचवां और आखिरी स्क्वॉड्रन भी हासिल हो जाएगा. क्यों अहम है ये आसमानी सुरक्षा कवच और इसके आने से देश का सुरक्षा चक्र और मजबूत कैसे होगा...देखिए इस रिपोर्ट में..