सावन मास का शुभारंभ हो चुका है और देश भर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. वाराणसी के विश्वनाथ धाम, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम, प्रयागराज के मन कामेश्वर मंदिर, अयोध्या के नागेश्वर मंदिर, दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर, कानपुर के अंधेश्वर मंदिर, हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर और जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर सहित कई शिवालयों में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुँच रहे हैं. सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. मान्यता है कि इस दौरान भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से रोग और तनाव से मुक्ति मिलती है.