आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है. लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटिंग को लेकर सुबह से ही वोटरों में उत्साह दिख रहा है. हापुड़ में तो वोटरों के स्वागत में पोलिंग स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आदर्श पोलिंग स्टेशन पर वोटरों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया. वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह उन नौजवानों में दिखा जो पहली बार वोट देने पोलिंग स्टेशन पहुंच रहे हैं. मतदान को लेकर बुजुर्गो में भी गजब का उत्साह दिखा. ग्रेटर नोएडा में कुछ बुजुर्ग सुबह ही मतदान के लिए पहुंच गए. देखें लोकतंत्र के इस महापर्व की दिलचस्प तस्वीरें.
The voting for 58 seats of the Uttar Pradesh Legislative Assembly is underway. The voting began at 7 AM in the morning and will continue till 6 pm. First-time voters were most excited about casting their first vote. See beautiful visuals of phase 1 polling.