शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा कोहली की भी है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के अगले दिन विराट कोहली वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने केलीकुंज आश्रम में संत प्रेमानन्द जी महाराज का आशीर्वाद लिया. उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं. विराट और अनुष्का ने 15 मिनट तक संत प्रेमानंद जी महाराज से वार्तालाप किया. वहीं संत प्रेमानंद जी महाराज ने विराट और अनुष्का से पूछा- प्रसन्न हो. इस पर विराट ने मुस्कुराकर कहा- हां.