गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के बोटाद में हनुमान जी के 54 फ़ीट ऊंचे स्टैच्यू का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने सारंगपुर मंदिर में हनुमान की पूजा भी की. बताया जा रहा है कि ये मूर्ति पंचधातु से बनी है और इसका वजन 30 हज़ार किलो है. इतना ही नहीं इस मूर्ति को 7 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
On the occasion of Hanuman Jayanti, Union Home Minister Amit Shah unveiled a 54-feet-tall statue of Lord Hanuman at Sarangpur temple in Botad district, Gujarat. Watch this show for all major updates.