देश-विदेश की प्रमुख खबरों पर नजर डालें. अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. वहीं, रूस में एससीओ शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि दुनिया को इसके सभी रूपों के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए.