शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा मिठाइयों के नाम बदलने की भी है.राजस्थान के जयपुर में कई मिठाईयों के नाम बदल दिए गए. दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद से यहां के लोगों में भी पाकिस्तान के प्रति काफ़ी नाराज़गी है. लिहाजा जयपुर के कई दुकानदारों ने अपनी मिठाइयों के नामों से पाक शब्द हटाने शुरु कर दिए. इनकी जगह श्री या भारत जोड़ा जा रहा है. मसलन मोती पाक मिठाई को अब मोती श्री बोला जा रहा है तो इसी तरह मैसूर पाक को मैसूर श्री.