सुबह आंख खुलते ही नजर व्हाट्सऐप पर जाती है और देर रात तक व्हाट्सऐप पर मैसेज या कॉल का सिलसिला चलता रहता है. हालत ये है कि इसके बगैर रोजमर्रा की जिन्दगी जैसे ठप पड़ जाती है. क्योंकि घर से लेकर दफ्तर तक तमाम बातें, व्हाट्सऐप के जरिये ही की जा रही है. दोस्तों से कुछ शेयर करना हो या उनसे बात करनी हो इसके लिए व्हाट्सऐप दुनिया भर में सबसे आसान और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है. लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि व्हाट्सऐप चुपके से हमारी बातें सुन रहा है. यानी जब हम व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों. अपने फोन का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तब भी व्हाट्सऐप चुपचाप हमारी बातें तो नहीं सुन रहा. असल में एक यूजर ने ट्वीट करके सबूत के साथ इस बात की शिकायत की है कि जब वो सो रहे थे, व्हाट्सऐप उनके फोन का माइक्रोफोन यूज कर रहा था. ये आरोप गंभीर है क्योंकि ये हमारी प्राइवेसी से जुड़ा है. इसलिए जरूरी है कि इसे लेकर सावधानी वाला हॉर्न बजाया जाए.
WhatsApp only. WhatsApp has become the easiest and most popular platform in the world to share something with friends or talk to them. But is it not that WhatsApp is secretly listening to us. That is, when we are not using WhatsApp. Even when you are not using your phone, WhatsApp is not listening to you silently.