शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा में आयकर विभाग का 315 करोड़ रु. का नोटिस भी है. वहीं दूसरी खबर में इंदौर के कलेक्टर दफ़्तर पर एक दंपत्ति ने जनसुनवाई के दौरान अनूठे तरीक़े से प्रदर्शन किया. दरअसल वहां एक बुज़ुर्ग दंपत्ति ने भीषण गर्मी के बीच ज़मीन पर लौटते हुए अपनी आवाज़ उठाई. दोनों का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उनकी ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया है. आरोपों के मुताबिक़ गया कि इस मामले की शिकायत वो पहले भी कर चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब फिर अधिकारियों ने उन्हें मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.