लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले छात्र छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने नया फरमान जारी किया है. जहां गर्ल्स हॉस्टल में अब रात 8 बजे के बाद छात्राएँ बाहर नहीं जा सकेंगी तो वहीं बॉयज हॉस्टल में रात 10 बजे के बाद आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा. इस निर्देश के पीछे विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा और अनुशासन का हवाला दिया है. हालांकि दूसरी तरफ हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं की तरफ से विश्वविद्यालय के इस फैसले को लेकर क्या प्रतिक्रिया है, आपको सुनाते हैं.
The university administration has issued a new decree for the students living in the hostels of Lucknow University. Where the girl students will not be able to go out after 8 pm in the girls hostel, there will be a ban on coming and going after 10 pm in the boys hostel.