सोशल मीडिया पर बंदर से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल है. वीडियो में बंदर एक चारपाई जैसी चीज पर आराम से बैठा हुआ है और कपड़े धो रहा है. कभी वो कपड़े को रगड़ता है तो कभी उठाकर नीचे पटक देता है. इसके बाद कपड़े को टब में डाल देता है और उसे पानी में अच्छे से भींगोकर फिर निकालता है और पटक-पटक कर धोने लगता है. जाहिर है कपड़े इसी तरह साफ किए जाते हैं. लेकिन ये बंदर जिस तरह इंसानों की नकल कर रहा है, उसे देखकर सभी हैरान हैं.
A funny video related to monkey is viral on social media. In the video, the monkey is sitting comfortably on a cot-like thing and is washing clothes. Sometimes he rubs the cloth, sometimes he picks it up and throws it down.