उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक बड़े फर्जी जन्म प्रमाण पत्र रैकेट का खुलासा हुआ है; यह मामला जुलाई 2024 में प्रकाश में आया जब एक ब्लॉक के 11 गांवों में 50,000 से अधिक नकली प्रमाण पत्र बनाए जाने के प्रमाण मिले. एक ग्रामीण ने बताया, '3000 से 4000 के बीच में फर्जी जन पत्र बने हैं, जो कि वहाँ की कुल आबादी टोटल आबादी दो से 2500 है.' इस प्रकरण में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच के तार बिहार तक जुड़े पाए गए हैं. न्यूज़ीलैंड सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने एक ड्राफ्ट पेश किया है जिसके तहत सोशल मीडिया कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके यूज़र कम से कम 16 साल के हों, वरना उन पर 20 लाख न्यूज़ीलैंड डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) का जुर्माना लग सकता है. यह प्रस्ताव ऑस्ट्रेलिया के कानून जैसा है, जहां नवंबर 2024 में 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर बैन लगा था. उधर, अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फ़ानी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जहाँ लगभग सात फीट ऊंचा शिवलिंग दिखा है.