अयोध्या में नवम दीपोत्सव पर 26 लाख से अधिक दीये जलाकर विश्व कीर्तिमान की तैयारी है. भारतीय सेना ने एलएसी पर 'स्ट्राइकर' एफपीवी ड्रोन का सफल परीक्षण किया. देश भर में दिवाली और धनतेरस का उत्साह है, जयपुर की ₹1,11,000 प्रति किलो की 'स्वर्ण प्रसादम' मिठाई सुर्खियों में. जवान सरहद पर दिवाली मना रहे हैं, वहीं उज्जैन में दो भाइयों ने रेस्टोरेंट हेतु पुराना विमान खरीदा. राजस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की बेटी प्रीति यादव ने आरएएस परीक्षा में 218वीं रैंक हासिल की.