गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गुजरात के वडोदरा के ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस में भव्य स्वागत के साथ स्थापना की गई. यहां शाही परंपरा के अनुसार बाप्पा की 36 इंच ऊंची और 90 किलो वजनी. मूर्ति को पालकी में गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से दरबार हॉल में लाया गया. और यजुर्वेद के मंत्रों से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. यहां गणपति की 10 दिनों तक षोडशोपचार और पंचोपचार पूजन चलती रहेगी. जहां भक्त आकर बाप्पा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करेंगे. लक्ष्मी विलास पैलेस में 86 साल से गणपति की विशेष प्रतिमा स्थापित की जा रही है.