राम मंदिर शिला यात्रा भारत में दाखिल हो चुकी है. अयोध्या में रामलला की मूर्ति बनाने के लिए 2 विशाल शिलाओं को नेपाल की काली गंड़की नदी से निकालकर 27 जनवरी को शोभा यात्रा की शक्ल में भारत के लिए रवाना किया गया. 2 फरवरी को ये अयोध्या पहुंचने वाली है.
The Ram Mandir Shila Yatra that left for Ayodhya from Pokhara in Nepal has entered India. To make the idol of Ramlala in Ayodhya, 2 huge rocks were taken out from the Kali Gandaki river of Nepal and sent to India in the form of Shobha Yatra on 27th January.