आज की ये खबर हेडफोन या ईयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान से जुड़ी हुई है. मशहूर बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में अपने एक पोस्ट में किया है. अलका ने अपनी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए फैंस और साथी कलाकारों को ईयरफोन और लाउड म्यूजिक से दूर रहने की भी सलाह दी है. ईयर फोन एक ऐसा इक्विपमेंट है, जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है. चाहे घर हो या बाहर,ट्रैवल करने के दौरान तो इसका इस्तेमाल लोग जरूर करते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो आपको सतर्क होने की जरूरत है.
Playback singer Alka Yagnik has been diagnosed with a rare sensory hearing loss. She requested everyone's support and understanding in critical times.