शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा तिरंगा यात्रा की भी है. वहीं दूसरी खबर में जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से हालात सामान्य हो रहे हैं. अब यहां के पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी दोबारा जुटने लगे हैं. गुलमर्ग में भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. हालात सामान्य होने पर स्थानीय लोग और टूरिस्ट काफ़ी ख़ुश नज़र आए. इस बीच पुंछ में LoC के पास भी स्कूल खोल दिए गए. यहां पाकिस्तान ने कई बार सीज़फ़ायर का उल्लंघन किया था. इस दौरान पाकिस्तान की फ़ायरिंग की वजह से कई लोगों को अपने घर बार भी छोड़ने पड़ गए थे...