पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की अगुवाई में पार्टी के कुछ विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. सभी बीजेपी विधायक सर पर एक जैसा गमछा और कलश रखे नजर आए. साथ ही सबने एक सुर में वंदे मातरम भी गाया. इनके मुताबिक ये पश्चिम बंगाल में TMC के खिलाफ बीजेपी का शुद्धिकरण अभियान है. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
In the West Bengal Assembly premises, some party MLAs led by BJP leader Suvendu Adhikari uniquely protested against the state government. Watch this show for all the major updates of the day.