हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी के मौके पर करीब एक करोड़ रुपए का शगुन दिया है, जो बहुत ही चर्चा में है. इस व्यक्ति का नाम सतबीर है और उनके जीजा अब इस दुनिया में नहीं हैं. शादी के दौरान उन्होंने नोटों का एक ढेर दिया, जिसे गिनते-गिनते लोग थक गए. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
Top News Updates, Haryana, Rewari, one crore, ne crore in niece wedding,