हैदराबाद में राजशेखर नाम के ट्रैफ़िक पुलिसवाले का मदद करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये पुलिसवाला, एक आदमी के लिए फ़रिश्ता साबित हुआ. बताया गया कि बस से उतरने के दौरान एक आदमी को दिल का दौरा पड़ा और वो बेहोश हो गया. इसके बाद वहां सड़क पर मौजूद सिपाही ने तुरंत उसकी मदद की और अस्पताल पहुंचाया. इस तरह उसकी जान बच गई.
A video of a traffic police constable helping a man who fainted, is going viral on social media. Watch this show for all major updates.