बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को एक बार फिर से चुनौती दी गई है. महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री से कहा है कि वो बंद लिफाफे में नोटों के बंडल में बताए गए नंबर को पहचान लें तो वो 21 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर देगी. साथ ही इस समिति के सदस्य मिलिंद देशमुख ने ये भी कहा है कि अगर धीरेंद्र शास्त्री इस चुनौती में सफल रहे, तो वो अपनी संस्था को बंद कर देंगे. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
Acharya Dhirendra Shastri, the head of Bageshwar Dham, has been challenged once again. Maharashtra Andhashraddha Nirmoolan Samiti has asked Dhirendra Shastri to give him a reward of Rs 21 lakh if he identifies the number mentioned in the bundle of notes in a closed envelope. Watch this show for all the major updates of the day.