मध्य प्रदेश के सागर में एक डॉक्टर अपनी कार पर गोबर का लेप लगा कर सुर्खियों में आ गया. दरअसल होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील सागर यहां के एक आरोग्यं सेतु स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं. उन्होंने बताया ऐसा करने से गर्मियों में कार के अंदर राहत मिलती है. डॉक्टर का दावा है कि गाय के गोबर का लेप करने से गर्मी कम लगती है और अंदर से ये कूल बनी रहती है.
A doctor in Madhya Pradesh's Sagar covered his car with cow dung to get relief from the heat. Watch this show for all major updates of the day.