मुंबई में गणेशोत्सव के बीच अंधेरी का राजा गणेश पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए कुछ नियम बनाए गए. इसमें छोटे कपड़े, या शॉर्ट्स पहनने वालों को पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसके लिए वहां एक बोर्ड भी लगाया गया है. ये नियम महिला और पुरुष दोनों के लिए लागू हैं. मध्य प्रदेश में जबलपुर से भोपाल तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक मरीज को नई ज़िंदगी दी गई. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
Amidst Ganeshotsav in Mumbai, some rules were made for the devotees at Andheri's Raja Ganesh Pandal. Watch this show for all the major updates of the day.